Haryana Chirag Yojana 2024-2025 Online Form

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 हरियाणा चिराग योजना क्या है?

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 हरियाणा चिराग योजना के तहत दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक बच्चे प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला करा  सकते हैं| जी हां दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई सरकारी योजना जिसके तहत आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला करा सकते हैं| हरियाणा सरकार ने एक नई योजना लागू की है जिसके तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जाएगा|

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 Online Form

जिस भी परिवार की फैमिली आईडी इनकम 180000 से कम है उन परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला करवाया जा सकेगा| हरियाणा सरकार ने” हरियाणा चिराग योजनाHaryana Chirag Yojana 2024-2025″ के नाम से एक नई सरकारी योजना लागू की है जिसके तहत 15 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक आवेदन भरे जाएंगे|  इस योजना के अंदर सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो अभी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं और प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं|

हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग नियम 134 ए को समाप्त कर शिक्षा सत्र 2024-2025 की शुरुआत की है| जिसमें गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का मौका दिया जाएगा और जिसके शिक्षा की फीस सरकार खुद भुगतान करेगी|

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 हरियाणा चिराग योजना के तहत कितने विद्यार्थियों का दाखिला करवाया जाएगा?

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि हरियाणा चिराग योजना के तहत 25000 विद्यार्थियों का दाखिला करवाया जाएगा| विभिन्न कक्षाओं के लिए कितने विद्यार्थियों का दाखिला करवाया जाएगा वह सूची नीचे दे दी गई है:-

  • दूसरी कक्षा के लिए: 2370
  • तीसरी कक्षा के लिए: 2411
  • चौथी कक्षा के लिए: 2443
  • पांचवी कक्षा के लिए: 2384
  • छठी कक्षा: 2413
  • सातवीं कक्षा: 2400
  • आठवीं कक्षा: 2383
  • नौवीं कक्षा के लिए: 2211
  • दसवीं कक्षा के लिए: 2174
  • 11वीं कक्षा के लिए: 1858
  • 12वीं कक्षा के लिए: 1940

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 Overview

योजना का नाम हरियाणा चिराग योजना 2024 -2025
आवेदन करने की शुरुआत 15 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट का लिंक क्लिक करें

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 हरियाणा जिला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • हरियाणा फैमिली आईडी
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • सरकारी स्कूल से प्राइवेट स्कूल में जाने के लिए स्कूल द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट
  • विद्यार्थी की फोटो
  • फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर
  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट( फैमिली आईडी वेरीफाइड इनकम)

Haryana Chirag Yojana 2024-2025 हरियाणा चिराग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा चिराग योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:-

  • इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा|
  • आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म नीचे उपलब्ध कराया गया है, जिसे आप डाउनलोड करके भर ले|
  • और इसके साथ अपने जरूरी दस्तावेज जोड़ ले|
  • इसके बाद जिस भी विद्यालय में आप दाखिला लेना चाहते हैं वहां पर जमा कर दें|
  • 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच आपको बता दिया जाएगा कि आपका दाखिला वहां होगा या नहीं|
  • यदि विद्यालय में उपलब्ध सीट से ज्यादा विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए आवेदन करते हैं, लकी ड्रा के माध्यम से विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा|
  • लकी ड्रा के माध्यम से या फिर उपलब्ध सीट में विद्यार्थी का नाम आने पर विद्यार्थी का दाखिला 15 अप्रैल से पहले पहले कर दिया जाएगा |
  • और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है|

कुछ महत्वपूर्ण लिंक:

कुछ अन्य सरकारी योजनाएं:

ऐसे ही सरकारी योजनाओं व सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया ग्रुप जैसे कि टेलीग्राम व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पेज पर हमें फॉलो करें|

हमारे साथ जुड़ने के लिए ज्वाइन करने  के लिंक पर क्लिक करें->   ज्वॉइन करें

Q.1 What is Start date of Haryana Chirag Yojana 2024-2025 ?

Ans. Start date is 15 March 2024 for Haryana Chirag Yojana .

Q.2 How to apply online form of Haryana Chirag Yojana?

Ans. Candidate need to apply Offline application form in school from where they want to take admission.

Q.3 What is last date of Haryana Chirag Yojana?

Ans. Last Date is 31 March 2024

Q.4 विद्यार्थी किन-किन प्राइवेट विद्यालयों/स्कूलों में दाखिले ले सकते हैं?

Ans. इस पोस्ट में एक लिंक दिया गया है जिसके अंदर सभी प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट दी गई है जिनके अंदर विद्यार्थी हरियाणा चिराग योजना के तहत दाखिला ले सकते हैं|
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी योजना का लाभ मिल सके|
अपने दोस्तों को यह पोस्ट (Facebook , Whatsapp और Telegram ) पर शेयर करे ताकि उनको भी नौकरी की जानकारी मिल सके |